लोकायुक्त का छापा: बिजली विभाग का क्लर्क, 40 करोड़ संपत्ति का मालिक

भोपाल। अर्जुनदास लालवानी, ये नाम है राजधानी निवासी बिजली विभाग के उस क्लर्क का ​जिसके पास नौकरी अप्लाई करते समय 1 करोड़ की संपत्ति नहीं थी और आज लोकायुक्त छापे में 40 करोड़ की संपत्ति का खुलाया हुआ है। गिनती अभी जारी है और यह आंकड़ा भी बढ़ सकता है। 

लोकायुक्त की टीमों ने आज अर्जुनदास लालवानी के तमाम ठिकानों पर एकसाथ छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में जो कुछ मिला उसे देख लोगों ने दातों तले उंगली दबा ली। 


जांच-पड़ताल के दौरान लोकायुक्त टीम को भोपाल शहर की प्राइम लोकेशन्स पर 12 दुकानों, 3 आलीशान मकानों, एक व्यापारिक परिसर और भौंरी में सवा एकड़ जमीन के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा 53 लाख रुपए की एफडी, दो टू व्हीलर और एक फोर व्हीलर होने की जानकारी हाथ लगी है। इस क्लर्क का बेटा इंजीनियर बन गया है और बेटी डॉक्टर है। 

पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि बिजली विभाग जिसमें कुछ साल पहले तक वेतन तक के लाले पड़े हुए थे, का क्लर्क इतना मालदार कैसे हो गया। इस मामले ने बिजली विभाग में नीचे से उपर तक चल रहे करोड़ों के खुले भ्रष्टाचार को भी उजागर करके रख दिया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!