भोपाल। खबर आ रही है कि रीवा में एक वेयरहाउस भरभराकर उस समय गिर गया जब वेयरहाउस में सौ से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं और करीब एक दर्जन मजदूरों की मौत हो गई है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरआईटी कॉलेज के पीछे बन रहे इस वेयरहाउस का निर्माण ठेकेदार महेन्द्र शुक्ला कर रहे थे। बताया जाता है कि श्री शुक्ला स्थानीय विधायक के रिश्तेदार हैं। घटिया निर्माण के चलते अचानक एक दीवार भरभराकर नीचे आ गिरी और उसमें पचास से ज्यादा मजदूर दब गए। सूचना यह भी मिल रही है कि इस घटना में एक दर्जन के आसपास मजदूरों की मौत हो गई है।
समाचार लिखे जाने तक मजदूरों को मलवे से निकालने का क्रम जारी था एवं स्पष्ट आंकड़ा मलवा साफ करने के बाद ही पता चल सकेगा।