भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2012-13 में अंशकालिक प्रात:कालीन एवं सांध्यकालीन 8 पाठ्यक्रम में एडमिशन देने के लिए प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होने जा रही है। सभी पाठ्यक्रम की कक्षाएं सुबह 6 से 9 तथा शाम 6 से 9 बजे तक लगेंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है। पाठ्यक्रम विवरणिका एवं आवेदन-पत्र मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय परिसर में स्थित हिन्दी विश्वविद्यालय के कार्यालय पर 7 फरवरी से उपलब्ध होंगे।
हिन्दी विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले जैविक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम, अनुवाद प्रमाण-पत्र, वैदिक गणित प्रमाण-पत्र, कार्य संस्कृति संवर्धन प्रमाण-पत्र, जैव-विविधता एवं पर्यावरण प्रबंधन प्रमाण-पत्र और योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम की अवधि 6 माह की होगी। इन सभी पाठ्यक्रम बारहवीं पास करने वाले छात्र एडमिशन ले सकेंगे। इसी प्रकार जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 15 दिवस, योग चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि एक माह और योग शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम की अवधि 3 माह रहेगी।
जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं योग चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं है, जबकि योग शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के लिये शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास करना निर्धारित की गई है। किसी भी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी आयु वर्ग के कृषक, स्व-रोजगारी, शासकीय एवं निजी क्षेत्र के कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, गृहणियां आदि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते हैं।