आलीराजपुर/ यहां हुई एक मीटिंग में कलेक्टर ने एक विधायक से बद्तमीजी के साथ बातचीत का आरोप लगाया गया है। मीटिंग में कलेक्टर ने विधायक को कहा कि 'तेरे भी तो 7 काम मंजूर किए हैं।
आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मंडल की शनिवार की बैठक में कलेक्टर राजेंद्र सिंह व जोबट विधायक सुलोचना रावत के बीच हुई बोलचाल को लेकर बवाल मच गया। बैठक से बाहर निकलने के बाद जोबट विधायक ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि कलेक्टर ने असभ्यता से बात की।
उन्होंने कहा कि जब बैठक स्थगित की गई तो मैंने कलेक्टर से कहा हम इतनी दूर से आते हैं और बैठक स्थगित हो जाती है। दूसरे भी कई काम रहते हैं, बेवजह परेशान होना पड़ता है। विधायक ने आरोप लगाया कि कलेक्टर बोले कि 'तेरे भी तो 7 काम मंजूर किए हैं।
इधर कलेक्टर सिंह ने कहा जोबट क्षेत्र के कामों की जानकारी जरूर दी थी लेकिन जैसी असभ्य भाषा में विधायक बता रही हैं, वैसा कुछ नहीं बोला। मैंने तो कहा था 'आपके भी 7 काम मंजूर हुए हैं, माधोसिंहजी के 7 हुए हैं।
पता नहीं क्या हुआ कि बैठक के बाद वे झूठा आरोप लगा रही हैं। अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी बैठक में थे, आप उनसे पूछ सकते हैं।