भोपाल। बैतूल जिले के मुल्ताई में एक एएनएम की आज उस समय संदिग्ध मौत हो गई जब वह हड़ताल से लौटकर ड्यूटी ज्वाइन करने आई थी। दोपहर बाद हुई यह मौत इलाके में चर्चा का प्रमुख केन्द्र बनी हुई है।
मध्यप्रदेश में पिछले तीन चार दिनों से चल रही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल में मुल्ताई में पदस्थ एएनएम नम्रता पंवार पत्नि विजय पंवार भी शामिल हुई थी। वो लगातार तीन दिनों तक भूख हड़ताल पर रही। बाद में यह हड़ताल वापस ले ली गई और सभी कर्मचारी अपनी अपनी ड्यूटियों पर लौट गए। नम्रता उम्र 26 वर्ष भी आज अपनी ड्यूटी पर आई परंतु आफिस आते ही उसे चक्कर आने लगे। लोगों ने उसे घर जाने के लिए कहा, जहां हालत खराब होने पर उसे वापस हॉस्पिटल लाया गया।
हॉस्पिटल में पांच मिनट के अंदर ही नम्रता ने दम तोड़ दिया। इस मामले में फिलहाल डॉक्टर कुछ भी कहने से बच रहे हैं एवं पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात की जा रही है परंतु लोगों का कहना है कि हड़ताल के दौरान उसका स्वास्थ्य खराब हो गया था और भूखहड़ताल के चलते उसकी मौत हो गई।