भोपाल। हाईकमान के दवाब में शिवराज सिंह पर हमला बोलने के लिए कांग्रेस ने सीएम के गांव में उपवास आयोजित करने की प्लानिंग की परंतु प्रशासन ने कांग्रेस को इसकी अनुमति नहीं दी। कांग्रेस ने प्रेस रिलीज जारी कर विरोध किया है।
पीसीसी से जारी रिली में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं बुधनी विधान सभा के प्रभारी विकल्प डेरिया एवं ब्लाक कांग्रेस शाहगंज के अध्यक्ष रामेश्वर पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृहग्राम जैत की जनता को प्रदेश में हो रहे अत्याचार, बलात्कार, भ्रष्टाचार, अपहरण, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, दलित, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, बिजली के भारी भरकम बिलों की वसूली एवं किसानों को जेल यातना, जनता की खून-पसीने की कमाई, विज्ञापनों पर फिजूलखर्ची तथा अवैध उत्खनन जैसे अनेकों मुद्दों पर ध्यान जागृत करने हेतु 5 फरवरी 2013 को एक दिवसीय भजन एवं उपवास कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी गई थी, परंतु वह नहीं दी गई।
इसके विरुद्ध कांग्रेस ने कोई जमीनी प्रदर्शन नहीं किया, अलबत्ता एक रिलीज जारी कर विरोध जताया ताकि सनद रहे और हाईकमान को बताने काम आवे।