साल भर चलेगी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रोसेस

shailendra gupta
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के मतदाताओं की सुविधाओं के लिए समस्त 50 जिलों की सभी 230 विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने आज यहाँ दी।

जयदीप गोविंद ने बताया कि भोपाल के 17, अरेरा हिल्स स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में भी राज्य स्तरीय मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। इस केन्द्र में मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने अथवा पूर्व में जारी मतदाता परिचय-पत्र (वोटर आई.डी.) की त्रुटियों में सुधार के लिए आवेदन दे सकेंगे। जयदीप गोविंद ने मतदाताओं से अपील की है कि वे राज्य स्तरीय मतदाता सहायता केन्द्र में भी जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं। सभी मतदाता सहायता केन्द्र कार्यलयीन समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुले रहेंगे।

श्री जयदीप गोविंद ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सहायता केन्द्रों में पहुँचकर सुविधा का लाभ उठाने को कहा है। उन्होंनक बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा पूर्व में जारी वोटर आई.डी. कार्ड में त्रुटियाँ दुरस्त कराने की कार्यवाही साल भर जारी रहेगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार आम-जन को भारतीय चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए राष्ट्रीय स्तर की हैल्पलाइन, शिकायत निवारण वेबसाइट तथा टोल-फ्री नंबर 1950 उपलब्ध करवाया गया है। विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों के मतदाता सहायता केन्द्रों पर मतदाता अब वर्ष भर आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा सकेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!