भोपाल। इन्दौर के प्रख्यात समाजसेवी बाबूलाल बाहेती के निधन की सूचना मिल रही है। श्री बाहेती 85 वर्ष के थे एवं स्टील ट्यूब आफ इंडिया के संस्थापक व वर्तमान प्रेसीडेंट रमेश बाहेती के पिता थे।
जानकारी मिल रही है कि श्री बाबूलाल बाहेती का अंतिम संस्कार इंदौर के पंचकुईया विश्रामघाट पर सायं 4 बजे किया जाएगा। सनद रहे कि इन्दौर के प्रख्यात समाजसेवियों में बाबूलाल बाहेती एवं बाबूलाल पटौदी की जोड़ी को हमेशा याद किया जाएगा। इस जोड़ी ने इन्दौर को एक दर्जन से ज्यादा शिक्षा संस्थान उपलब्ध कराए। इन्दौर की वैष्णव संस्थाओं में शोक की लहर है।