भोपाल। हम रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं तो उसे बहा भी सकते हैं। सरकार यदि नहीं मानी तो हम यह करके भी दिखा सकते हैं। यह घोषणा अध्यापक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने की। वे यहां रविवार को यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन के दौरान संबोधित कर रहे थे।
धरने का नेतृत्व मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार, एनपी शर्मा, उपेंद्र कौशल, जितेंद्र शाक्य आदि ने किया। इस दौरान कई अध्यापकों ने हमीदिया ब्लड बैंक से आई गाड़ी के भीतर पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान महिला अध्यापक भी मौजूद थीं।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन, समान कार्य व वेतन, छठवां वेतनमान सहित आधा दर्जन मांगों को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन कर रहा है। सभी 50 जिला मुख्यालयों पर रविवार को धरना-प्रदर्शन के अलावा रैलियों का आयोजन भी किया गया।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और सरकार फिर भी नहीं मानी तो प्रतिभा पर्व, परीक्षाओं आदि का बहिष्कार किया जाएगा।
जिले स्तर के आंदोलन के बाद अगली कड़ी में 16 व 17 फरवरी को हर जिले में विधायकों का घेराव कर संभाग व प्रदेश स्तर का आंदोलन शुरू कर संगठन उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।
परिवार सहित भी हो सकता है आंदोलन
श्री पाटीदार ने बताया कि यदि सरकार ने मांगों के संबंध में जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो प्रदेश स्तर पर परिजन के साथ आंदोलन किया जा सकता है। इसकी रणनीति भी मोर्चा तैयार कर रहा है। आंदोलन कहां किया जाएगा, इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है।