भोपाल। इन्दौर में संचालित महिला हेल्पलाइन पर एक लड़की ने आधी रात को फोन किया। फोन मौजूद आरक्षक ने उठाया। लड़की ने कहा कि मुझे नींद नहीं आ रही है, कुछ करो ना। आरक्षक ने उसे समझाया कि यह हेल्पलाइन है, फिर भी उसकी शरारत जारी रही।
यूं तो पूरे मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए हेल्पलाइन संचालित की जा रही है, परंतु इन्दौर में एक स्पेशल टीम इसके लिए बहुत समय से काम कर रही है। 'वी केयर फार यू'टाइटल के साथ संचालित इस योजना के तहत महिलाओं को छेड़खानी से बचाने एवं मनचलों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का काम किया जाता है। इसका नंबर है 7389011100, परंतु कुछ युवतियां इस नंबर पर भी शरारत करने से नहीं चूकतीं।
पिछले दिनों आधी रात को इस नंबर पर फोन करके एक लड़की ने कहा कि उसे नींद नहीं आ रही है। आरक्षक ने बताया कि यह हेल्पलाइन है, तो उसने कहा मुझे मालूम है। हेल्प ही तो मांग रही हूं। कुछ करो ना। जब आरक्षक ने उसे जमकर लताड़ लगाई तब कहीं जाकर उसने फोन डिस्कनेक्ट किया।
वीकेयर फार यू ने इसका खुलासा उस समय किया, जब वो एक बातचीत में यह बता रहे थे कि हमारे पास किस किस तरह के फोन आते हैं और हम क्या क्या कार्रवाईयां करते हैं। टीम ने उस युवती का नाम व नंबर उजागर नहीं किया परंतु इतना जरूर बताया कि नंबर रजिस्टर रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है।