अध्यापक मोर्चा: पूरे प्रदेश में हुई हड़ताल, पढ़ाई प्रभावित

shailendra gupta
भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चा की स्कूलों में तालाबंदी पूरे प्रदेश में देखी गई। खबरें मिल रहीं हैं कि लगभग हर जिले में ज्यादातर स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई। इस सफलता से मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार और संयोजक ब्रजेश शर्मा बहुत खुश हैं परंतु अध्यापकों के एक वर्ग ने खुद को इससे अलग रखा है।

मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार और संयोजक बृजेश शर्मा ने दावा किया कि हड़ताल पूरी तरह सफल है। उन्होंने कहा कि 3 लाख अध्यापक, संविदा शिक्षक, गुरुजी और अतिथि शिक्षक हड़ताल में शामिल हैं।


स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन, समान कार्य व वेतन, छठवां वेतनमान देने सहित आधा दर्जन मांगों को लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। प्रवक्ता जितेंद्र शाक्य ने बताया कि मांगें नहीं मानी जाने पर अध्यापक मोर्चा अगले महीने होने वाली परीक्षाओं का पूरी तरह बहिष्कार करेगा।


कृपया अपने जिलों के अपडेट नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें। 
आप हिन्दी या इंग्लिश दोनों भाषाओं में लिख सकते हैं। 

सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं 
हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें

editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!