भोपाल। संयुक्त अध्यापक मोर्चा द्वारा मध्यप्रदेश में की जा रही तालाबंदी हड़ताल को मध्यप्रदेश शासन ने पूरी तरह से अवैध घोषित करते हुए हड़ताली अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है।
आयुक्त, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश ने इस संबंध में समस्त कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा है।
विद्यालयों में अध्यापन कार्य प्रभावित नहीं होने के दृष्टिगत नियमित एवं अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ लिये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। साथ ही उक्त अवधि में विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं करने के लिये भी कहा गया है। लोक शिक्षण आयुक्त ने ऐसे अध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।