भोपाल। बैक टू बैक शूटिंग, यानी एक खत्म हुई नहीं की दूसरी शुरू। भोपाल तो जैसे फिल्म नगरी बन गया। चौराहे से लेकर आफिस बस शूटिंग और स्टार्स की ही चर्चाएं हैं। शहर में इन दिनों एक ओर जहां प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग चल रही है, वहीं दूसरी ओर अनिल शर्मा की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट भी शूट की जा रही है।
रविवार से एक ओर फिल्म पाइड पाइपर की शूटिंग भोपाल में शुरू होगी। यानी तीन फिल्मों की शूटिंग एक साथ पूरा शहर फिल्मसिटी बना हुआ है। मैजिक लैंटर्न प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म के प्रोड्यूसर, राइटर, डायरेक्टर विवेक बुद्धा कोटि और राजिता शर्मा हैं। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर जयंत देशमुख हैं।
भारत भवन के रंगमंडल से निकलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आर्ट डायरेक्टर के रूप में पहचान बनाने वाले जयंत देशमुख की पहल पर प्रकाश झा ने भोपाल में राजनीति, आरक्षण और सत्याग्रह शूट की। इसके बाद तो जैसे सिलसिला चल निकला। फिल्म के फिल्म में मुख्य भूमिका में राजपाल यादव, बंगाली एक्ट्रेस संपूर्णा लाहिरी, अभिषेक रावत (अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो फेम), विक्रम कोचर, मेहर विज (राम मिलाए जोड़ी फेम) हैं।
फिल्म की राइटर, प्रोड्यूसर राजिता शर्मा ने बताया कि भोपाल में 17 फरवरी सुबह 9 बजे ईदगाह हिल्स से मुर्हूत शॉट शूट किया जाएगा। फिल्म की कहानी एक सामाजिक, राजनीतिक सटायर है। फिल्म की शूटिंग भोपाल और आसपास की लोकेशंस पर 25 दिन शूट होगी।