भोपाल। छतरपुर से सात मासूमों का अपहरण कर पूरे पुलिस महकमे को चुनौती देने वाला डाकू प्रमोद दुबे अपनी गिरोह के साथ अमरपुरा के जंगलों में छिपा हुआ है एवं पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर दी है।
पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुन्देलखंड में पिछले तीन साल में सक्रिय हुआ डाकू प्रमोद दुबे मासूमों को मुक्त करने के बाद अमरपुरा के जंगलों में ही गिरोह के साथ छिपा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को भी मिल गई है।
पुलिस ने अमरपुरा के जंगलों को चारों ओर से घेर लिया है एवं पुलिसपार्टियां सिस्टमेटिक प्लान के तहत जंगल में अंदर की ओर बढ़ रहीं हैं। समाचार लिखे जाने तक घेराबंदी चाकचौबंद थी एवं पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद टीमों के संपर्क में थे। उम्मीद की जा रही है कि देरशाम तक इस मामले में कोई बड़ी खबर आ सकती है।