भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष मिशन 2013 की कामयाबी के लिए सही उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने का सुझाव दिया। कांग्रेस के वार रूम 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई सभी प्रदेशों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, नेता प्रतिपक्षों और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बैठक में अजय सिंह ने यह सुझाव दिया।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे से शाम सवा आठ बजे तक चली पहले दिन की इस मैराथन बैठक में राहुल ने बारी-बारी से सभी राज्यों को अपनी-अपनी बात कहने का मौका दिया।
इस दौरान मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बेबाकी से सुझाव दिया कि चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करने के ऐन मौके पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की बजाए, पार्टी और उम्मीदवारों की तैयारी के दृष्टिगत सही और शीघ्र टिकटों की घोषणा होनी चाहिए।
साथ ही अक्सर मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे के दौरान क्षत्रपों में अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की रस्साकशी के मद्देनजर उन्होंने कहा कि जो नेता टिकट लेकर हार जाए, उसकी भी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
हाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस में सामने आई अनुशासनहीनता की घटनाओं के दृष्टिगत नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी में कड़े अनुशासन की वकालात की।