भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसान महापंचायत में मध्यप्रदेश में डीजल पर देश में सबसे ज्यादा लगाए जाने वाले वैट समाप्त करने की घोषणा करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि पंचायते करके प्रदेश की जनता को गुमराह करके घोषणावीर मुख्यमंत्री अगर वाकई में किसानों के हितचिंतक है तो मध्यप्रदेश में डीजल पर देश में सबसे ज्यादा लगने वाले वैट को उन्हें समाप्त करने की घोषणा करना चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि पंचायतों के जरिए अपनी ब्रांडिग करने में जुटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान फिजूल खर्ची कर रहे हैं वहीं प्रदेश की जनता के साथ धाखाधड़ी कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि हाल में सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की जो बात मुख्यमंत्री ने कहीं उसका अशासकीय संकल्प 29 जुलाई 2007 को विधानसभा में पारित किया गया जिसे भाजपा सरकार केन्द्र के पास भेजना ही भूल गई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव में वोट कबाड़ने के लिए फिर मुख्यमंत्री को सेन समाज की याद आई है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और चाहे कोई भी टोने-टोटके कर ले इस प्रदेश की जनता अब उनकी असलियत जान चुकी है।