भोपाल। पिछले 6 महीने से हम शांतिपूर्वक अपनी मांगों को सरकार के सामने रख रहे हैं, परंतु सरकार हमारी ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। अब कोरे आश्वासन के नाम पर आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा। जो भी निर्णय होगा आंदोलन के चलते ही होगा।
यह दो टूक जबाव संयुक्त अध्यापक मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राकेश श्रीवास्तव को आज विधानसभा भवन के उनके कक्ष में जाकर दिए। सरकार की ओर से आंदोलनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया गया था।
प्रमुख सचिव राकेश श्रीवास्तव का कहना था कि सरकार उनके प्रति नरम रुख अपना रही है, जो भी बेहतर होगा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं परंतु पहले आंदोलन वापस ले लें।
इस पर अध्यापक मोर्चा के प्रतिनिधियों ने उन्हें दो टूक जबाव दिया कि हम पिछले 6 महीने से सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। अब जब आंदोलन शुरू हो गया है तो वो केवल आश्वासनों पर वापस नहीं होगा। आदेश जारी कीजिए, हम आंदोलन तत्काल वापस ले लेंगे। प्रतिनिधियों ने कहा कि अब जो भी होगा आंदोलन के चलते ही होगा। आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल में मुरलीधर पाटीदार के साथ एनपी शर्मा, उपेन्द्र कौशल, जितेन्द्र शाक्य, रामबाबू अग्रवाल एवं संजय शर्मा भी शामिल थे।