भोपाल। समान कार्य समान वेतन एवं शिक्षा विभाग में संविलियन आदि मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे अध्यापक परिजनों के साथ दिल्ली कूच करेंगे। वे वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घर के सामने धरना देंगे और पूछेंगे कि गरीब बच्चों को पढ़ाने वाला अध्यापक कम वेतन में कैसे परिवार का भरण पोषण करे।
मप्र अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो वह मार्च में दिल्ली कूच करेंगे। इधर, सोमवार को अध्यापकों की पत्नियां एवं महिला अध्यापकों ने भी शाहजहांनी पार्क में धरना दिया। यहां से वे रैली के रूप में मुख्यमंत्री निवास पर ज्ञापन सौंपने जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने पार्क के गेट पर ताला डाल दिया। कुछ महिलाएं सुलभ कॉम्प्लेक्स के गेट को फांदकर सड़क पर पहुंची और पुलिस द्वारा रोकने पर वहीं धरने पर बैठ गर्इं। पार्क के अंदर मौजूद महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ थाली, चम्मच बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया।
जारी रहेगा अनशन
जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर मंगलवार से आमरण अनशन किया जाएगा। इसमें अध्यापक परिजनों के साथ धरने पर बैठेंगे। राजधानी में शाहजहांनी पार्क पर धरना जारी रहेगा। संयुक्त मोर्चा के संयोजक ब्रजेश शर्मा ने बताया कि अध्यापक परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे और मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होंगे।
आंदोलन से लगा जाम
अध्यापकों की पत्नियों एवं महिला अध्यापकों के प्रदर्शन के कारण जहांगीराबाद से भारत टॉकीज तक जाम की स्थिति रही। शाहजहांनी पार्क के बाहर सड़कों पर बैठी महिलाओं के कारण करीब एक घंटे तक आवागमन रोकना पड़ा।