प्रशासन ने नागरिकों से कहा: या तो घर में बंद रहो या शहर छोड़कर चले जाओ

shailendra gupta
भोपाल। मध्यप्रदेश में धार भोजशाला विवाद एक बार फिर उग्र होने जा रहा है। धार जिला प्रशासन इसके लेकर काफी परेशान है। उसने भोजशाला के आसपास रहने वाले लोगों एवं दुकानदारों से स्पष्ट कह दिया है कि तीन दिन तक या तो घरों में बंद रहना या धार छोड़कर कहीं छुट्टी मनाने चले जाओ। 

मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार, धार भोजशाला मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किसी जमाने में दिया गया समर्थन एक बार फिर चर्चा में आ गया है। भाजपा के थिंकटेंक रहे गोविंदाचार्य के धार प्रवास के बाद मामला और भी ज्यादा गर्मा गया है एवं धार भोजशाला आंदोलनकारियों को न्याय की मांग को लेकर केम्पेन किया जा रहा है। 

इस वर्ष बसंत पंचमी शुक्रवार को आ रही है। बस यही शुक्रवार प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया हैं। प्रशासन किसी भी संभावित अप्रिय घटना से बचना चाहता है और उसने इसकी पूरी तैयारियां शुरू कर दीं है। तय माना जा रहा है कि बसंत पंचमी के आसपास तीन दिनों तक धार में धारा 144 लागू रहेगी और कोई बड़ी बात नहीं कि कर्फ्यू भी लगा दिया जाए। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!