भोपाल। विवेकानंद जयंती महोत्सवों में स्वस्थ एवं शक्तिशाली मध्यप्रदेश की अपील करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार के मंत्री ने विधानसभा में बताया है कि डॉक्टर्स मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में काम करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने विधायकों से अपील की है कि यदि आपके ध्यान में कोई डॉक्टर हो तो बताओ, हम तत्काल नियुक्ति कर देंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सरकारी अस्पतालों में चल रही डॉक्टरों की कमी का मामला उठाया गया। मध्यप्रदेश के ज्यादातर विधायकों ने एकसुर में इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया एवं जल्द से जल्द डॉक्टरों की नियुक्ति करने की अपील की।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेंद्र हार्डिया ने हर विधायक को एक ही जवाब दिया कि पीएससी के माध्यम से डॉक्टरों की भर्ती के प्रयास किए जा रहे हैं संविदा आधार पर नियुक्ति के संबंध में हार्डिया ने कहा कि जिला स्तर पर लगातार विज्ञापन के बावजूद नियुक्ति के लिए आवेदन नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने विधायकों से कहा कि यदि वे किसी डॉक्टर को जानते हैं जो संविदा आधार पर सेवाएं देने को तैयार हों तो सरकार उनकी नियुक्ति कर देगी। प्रश्नकाल में यह मामला भगवान सिंह राजपूत, देवेंद्र कुमार जैन,राधेश्याम पाटीदार और चौधरी मेर सिंह ने उठाया था।