भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सामान्यत: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयानबाजी से बचते रहते हैं, परंतु आज उन्होंने सुरेश पचौरी के बहाने दिग्विजय सिंह पर अटैक कर ही दिया।
आज जारी बयान में नरेन्द्र सिंह तोमार ने सुरेश पचौरी के बयान के विरोध सवाल किया कि सुरेश पचौरी पहले यह बतायें कि ‘सिमी’ के कार्यकर्ता किस मुख्यमंत्री के पास आते जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उस पूर्व मुख्यमंत्री को आतंकियों के घर बार-बार आजमगढ़ जाने की फुरसत है, परंतु भारत-पाक सीमा पर शहीद हुये सुधाकर सिंह के घर जाने की फुरसत नहीं है।
कुल मिलाकर जब सुरेश पचौरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दंगाईयों का संरक्षक बताया तो नरेन्द्र तोमर ने प्रतिहमला करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आतंकियों का दोस्त बता दिया, परंतु दंगाइयों से रिश्ते के मामले में न तो पचौरी ने कोई सबूत पेश किए और न ही नरेन्द्र तोमर ने विषय का खंडन किया। बस बयानी हमले हुए और खबरों की सुर्खियां बन रहे हैं।