भोपाल। कपूरथला से भोपाल के लिए रवाना हुई डबल डेकर ट्रेन बीच में से ही गायब हो गई। वो अगले दो दिन में भोपाल पहुंचने वाली थी लेकिन पता चला कि वो तो रास्ते से ही किसी और दिशा में मुड़ गई। अब वो दक्षिण रेलवे की संपत्ति हो जाएगी और अगले कोच मध्यप्रदेश के लिए रवाना होंगे।
भोपाल एवं इन्दौर के लोगों के चेहरों पर आई मुस्कान उस समय मुरझा गई जब यह पता चला कि कपूरथला से भोपाल के लिए रवाना हुई डबल डेकर के कोच अब भोपाल नहीं पहुंचेंगे। उनका अलाटमेंट दक्षिण भोपाल के लिए हो गया है। यह कोच भोपाल तो आएंगे, लेकिन यहां से ट्रायल के बाद वापस हो जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक भोपाल इन्दौर के लिए प्रस्तावित डबल डेकर ट्रेन के रैक का निर्माण फरवरी के अंत तक पूरा होने की संभावना है। इस स्थिति में यह ट्रेन मार्च में ही शुरू हो सकेगी।
ट्रेन का रैक तैयार होने के बाद रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इसका अलॉटमेंट दक्षिण रेलवे को कर दिया गया। कपूरथला से गुरुवार शाम रवाना हुआ रैक शुक्रवार दोपहर जालंधर पहुंचा। यहां कोचों पर दक्षिण रेलवे के नंबर डाले गए।
अब यह रैक बेंगलुरू-चेन्नई के बीच चलने वाली डबल डेकर में इस्तेमाल होगा। जनप्रतिनिधियों व रेल अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि यह रैक दूसरे रेलवे जोन को अलॉट किया जा सकता है। इसी वजह से दक्षिण रेलवे जोन के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की सहायता से रैक अपने लिए अलॉट करवा लिया।