मध्यप्रदेश में कांग्रेस किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेगी: भूरिया

shailendra gupta
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने आज नईदिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस किसी को भी सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेगी।

मध्यप्रदेश की राजनीति में शनिवार का दिन कांतिलाल भूरिया बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम रहा। सुबह सेवेर कांतिलाल भूरिया ने राहुल गांधी से मुलाकात कर ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर शिकायतें कीं और साबित करने का प्रयास किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश की कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है। वो मध्यप्रदेश में सिंधिया कांग्रेस चलाना चाहते हैं।

भूरिया ने राहुल गांधी को बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया न तो अपने आयोजनों में प्रदेश पदाधिकारियों को आमंत्रित करते हैं और न ही प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं।

सनद रहे कि पिछले दिनों मालवा में हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रमों में कांतिलाल भूरिया को आमंत्रित नहीं किया गया था और इसी से भूरिया खासे नाराज चल रहे थे। उनके इलाके में आकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न केवल आयोजन किए बल्कि धमाकेदार आयोजन किए और भूरिया की गैरमौजूदगी जनता के बीच कुछ और ही संदेश दे गई।

तिलमिलाए भूरिया ने आज मौका मिलते ही धमाकेदार हमला बोल डाला। लोग एकतरफा हमला न कहें इसलिए उन्होंने सिंधिया के साथ साथ कमलनाथ का नाम भी लिया।

बाद में बाहर निकले भूरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस किसी भी नेता को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करेगी। जितने भी विधायक जीतकर आएंगे वो जिसे चाहेंगे वही सीएम बनेगा।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!