भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने राज्यपाल के बजट सत्र में दिये गये अभिभाषण को उभरते हुए मध्यप्रदेश की सेहत का दस्तावेज बताते हुए राज्यपाल को बधाई दी है।
उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश में हुए समावेशी विकास में जहां वित्तीय प्रबंधन की कुशलता साबित हुई है वहीं मानवीय चेहरा विकास की दौड़ में कहीं ओझल नहीं हुआ है। वर्ष 2003-04 की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में पौने तीन गुना की वृद्धि हुई है जो बढ़कर 43864 रू. प्रति व्यक्ति हो गयी है। तथापि राजकोषीय घाटे को मर्यादित रखा गया है।
कृषि उद्योग, सेवा में निवेश का पर्यावरण बनने से सुशासन का लाभ जन-जन तक पहुंचा है। देश में मध्यप्रदेश ने विकास दर 12, कृषि विकास दर 18 प्रतिशत अंकित कर नया कीर्तिमान गढ़ा है। नरेन्द्रसिंह तोमर ने समावेषी विकास में मानवीय चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्य सरकार को बधाई दी है।
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने महामहिम राज्यपाल को बजट सत्र में दिये गये अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। नरेन्द्रसिंह तोमर ने सदन में महामहिम राज्यपाल के बजट सत्र के अभिभाषण के दोरान कांग्रेस और बसपा विधायकों द्वारा किये गये शोरगुल की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में कांग्रेस और बसपा ने सदन की मर्यादाओं को भंग किया है। महामहिम के अभिभाषण में अवरोध उत्पन्न करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि सड़क और बिजली किसी भी उभरती हुई अर्थव्यवस्था का आधार होती है। इससे देश और प्रदेश की प्रगति का मापदंड तय होता है। उस अंचल की आधारभूत संरचना परिपक्व होती है। मध्यप्रदेश में गत 9 वर्षो में 90 हजार किमी लंबी सड़कों का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अच्छी प्रगति हुई फिर भी जिन गांवो को इसके अंचल में नहीं लाया जा सका है उनके लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना प्रारंभ की गयी और गांवो, खेड़ो, मजरों को जोड़ने के लिए भागीरथ प्रयास आरंभ किये गये।
पांच सौ से कम आबादी वाले 1943 गांवों को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंचल में लाकर विकास की रोशनी पहुंचायी गयी। बिजली के क्षेत्र में 10231 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता का सृजन मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धि है। साथ ही 11 हजार करोड़ की लागत से प्रदेश में फीडर विभक्तिकरण की योजना को मूर्तरूप देकर प्रदेश के सभी 50 जिलों के सभी आबाद गांवो को 24 घंटे बिजली देने की बहुप्रतीक्षित योजना को तीन चरणों में पूरा करने का मनोरथ सफल और पूर्ण हो रहा है। खेत-खलिहानों को 8 घंटे बिजली और घरों को बिजली से काम के घंटे बढ़ेंगे। उत्पादन क्रांति नारा नहीं जमीनी हकीकत होगी।
नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चिरन्तर अभिलाषा रही है कि हर खेत को पानी और हर हाथ को काम देकर जन-जन की आकांक्षापूर्ण हो। प्रदेष में नदी जोड़ो योजना आरंभ की गयी है। सिंचन क्षमता 7 लाख हैक्टेयर से बढ़ाकर 24 लाख हैक्टेयर की गयी है। प्रदेष में लग रहे उद्योगों से गांव और नगरों के 5 लाख युवा और जरूरतमंद लोगों को काम के अवसर मिलेंगे। हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने का चिर प्रतीक्षित सपना पूरा हो रहा है।