भोपाल। पंजाब पुलिस को मध्यप्रदेश के एक रिटायर्ड आईजी के बेटे की तलाश है। इस तलाश में पंजाब पुलिस शनिवार को इन्दौर भी आई और महू स्थित एक स्कूल में भी गई परंतु आरोपी को अरेस्ट नहीं किया जा सका और पंजाब पुलिस खाली हाथ लौट गई।
पंजाब के पटियाला में हुए पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज के नाम पर 45 लाख रुपए की ग्रांट घोटाले में मध्यप्रदेश के एक रिटायर्ड आईजी के बेटे गौरव त्रिवेदी की तलाश की जा रही है। आरोपी का नाम गौरव त्रिवेदी बताया गया है।
शनिवार दोपहर गौरव की तलाश में इन्दौर के महू में उसकी तलाश में गई पुलिस वहां से बैरंग लौट गई। पंजाब की राजपुरा पुलिस कोर्ट से गौरव की गिरफ्तारी का वारंट लेकर महू गई थी। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पटेल कालेज प्रबंधकों ने यूजीसी की ओर से कालेज को 45 लाख रुपए दिए थे।
ग्रांट में घपले के आरोप में पूर्व प्रिंसीपल डा. संजीव कालिया सहित गौरव त्रिवेदी के खिलाफ जनवरी 2013 में केस दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि पूर्व प्रिंसीपल ने बैंक में जो खाते खोले हैं, उसमें यूजीसी ने ग्रांट की रकम भेजी है। गौरव को लाखों की रकम भेजी गई है।
गौरव त्रिवेदी दिल्ली में रहता है। राजपुरा पुलिस मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से गौरव के पिता की ओर से संचालित स्कूल में दोपहर सवा बारह बजे पहुंची। पर गौरव का पता नहीं चल सका। सिटी थाने में तैनात एएसआई गुरमीत सिंह सहित पांच सदस्यीय पुलिस दो घंटे वहां रही और जानकारी जुटाई।