भोपाल। इन्दौर में देरशाम सरेबाजार पुलिस पर फायरिंग की गई एवं हमलावर आसानी से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है परंतु समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
मामला इन्दौर के भंवरकुआं इलाके में आने वाले विद्यानगर का है। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बाईकसवार चैनस्नेचिंग करने की कोशिश कर रहे हैं एवं फरार हुए हैं। पुलिस ने पाइंट मिलने पर तलाश शुरू की। इसी के चलते दो सिपाही विद्यानगर में बीट पर मौजूद थे।
उन्हें रास्ते में आती हुई एक बाईक जिस पर दो युवक सवार थे, संदिग्ध लगे परंतु जैसे ही सिपाहियों पर बाईक को रोककर पूछताछ करने की कोशिश की। युवकों ने रिवाल्वर निकाली और हवाईफायर करते हुए वहां से फरार हो गए।
पुलिस मुख्यालय पर इस सूचना के पहुंचते ही तत्काल इलाके की नाकाबंदी की गई एवं तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए परंतु इससे पहले कि पुलिस कोई एक्शन ले पाती, आरोपी बाईक सवार इलाके से गायब हो गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा था। पुलिस के पास बाईक का नंबर भी नहीं था।