भोपाल। यहां मिली खबर के मुताबिक शाजापुर जिले के बेरछा कस्बे के समीप बसेरपुरा में ग्रामवासियों ने एक तेंदुए को हथियारों से पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया। इसके पहले तेंदुए ने ग्रामवासियों पर हमला बोल दिया था, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बसेरपुरा में शुक्रवार की शाम 7 बजे तेंदुए ने अचानक ग्रामीणों पर हमला बोल दिया था। इस हमले में तेंदुए ने एक के बाद एक कुल 6 लोगों को घायल कर दिया। तब तक ग्रामीण हथियारों से लैस होकर तेंदुए को घेरने की कोशिश कर रहे थे। काफी जद्दोजहद के बाद ग्रामीण तेंदुए को मौत के घाट के उतारने में कामयाब हो गए थे।
गौरतलब है कि गांव के आसपास के क्षेत्र में पिछले एक साल से तेंदुआ होने की सुगबुगाहट थी। क्षेत्र में तेंदुए के पद—चिह्न भी दिखाई दे रहे थे और वन विभाग को इसकी इत्तिला भी कर दी गई थी, किंतु वन विभाग का अमला यह बात मानने को तैयार नहीं था और तेंदुए के बजाय लकड़बग्गा के निशान होने की बात कह रहा था। तेंदुए का पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया, जिसमें तलवार आदि के निशान पाए गए हैं। तेंदुए की मौत के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि गांव के आसपास के क्षेत्र में पिछले एक साल से तेंदुआ होने की सुगबुगाहट थी। क्षेत्र में तेंदुए के पद—चिह्न भी दिखाई दे रहे थे और वन विभाग को इसकी इत्तिला भी कर दी गई थी, किंतु वन विभाग का अमला यह बात मानने को तैयार नहीं था और तेंदुए के बजाय लकड़बग्गा के निशान होने की बात कह रहा था। तेंदुए का पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया, जिसमें तलवार आदि के निशान पाए गए हैं। तेंदुए की मौत के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।