भोपाल। बैतूल में एक अध्यापक की पत्नि द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने के बाद अब संयुक्त अध्यापक मोर्चा ने अपनी नई रणनीति बनाई है, जिसके चलते संविदा शिक्षकों की पत्नियां मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगी एवं अपने पति के लिए न्याय की मांग करेंगी।
यह अनोखा आंदोलन आगामी 25 फरवरी को राजधानी में दिखाई देगा। इस आंदोलन में संविदा शिक्षक एवं अध्यापक नहीं बल्कि उनकी पत्नियां मैदान में उतरेंगी। आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार की पत्नि भी शामिल होंगी।
अध्यापक मोर्चा गुपचुप गुपचुप तरीके से इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है एवं कोशिश की जा रही है कि 25 फरवरी को 25 हजार से ज्यादा पत्नियों को राजधानी में जुटाया जा सके। महिलाओं के लिए आंदोलन में महिला संविदा शिक्षक एवं अध्यापक भी शामिल होंगी एवं उन तमाम महिलाओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है जो अध्यापक मोर्चा के इस आंदोलन का समर्थन कर रहीं हैं। मूलत: स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को कन्वेंस किया जा रहा है एवं तालाबंदी व अन्य परेशानियों के लिए पहले से ही पर्चे बांटकर बताया जा रहा है कि इसके लिए अध्यापक नहीं, सरकार जिम्मेदार है।