नई दिल्ली। आज शनिवार को दिल्ली में हुई राहुल गांधी के साथ मीटिंग में मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कमलनाथ की खुलकर शिकायत की। इस शिकायत के साथ ही भूरिया ने सिंधिया ओर कमलनाथ पर सीधा हमला बोल दिया है।
कांग्रेस के वार रूम 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई सभी प्रदेशों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, नेता प्रतिपक्षों और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने राहुल से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ की शिकायत की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्रियों कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की शिकायत की। भूरिया ने कहा कि यह दोनों नेता असहयोग कर रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते।
पिछले विधानसभा चुनाव में इन दोनों ने थोक में अपने समर्थकों को टिकट दिलाए थे, लेकिन उनमें से ज्यादातर चुनाव हार गए। भूरिया ने गांधी से कहा कि वे इन दोनों को प्रदेश कांग्रेस के साथ सहयोग करने की समझाइश दें। उन्होंने शिवराज सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों और संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।