इंदौर। पेंशन घोटाले के लिए चर्चित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के परदेशीपुरा इलाके की एक कचरा पेटी में एक थैली में एक हजार से अधिक पेंशन कार्ड मिलने से रविवार की दोपहर खलबली मच गई और मौके पर वृद्धों—बुजुर्गों का हुजूम उमड़ पड़ा। रविवार को दोपहर करीब ढाई-तीन बजे यह थैली कचरा पेटी के पास टंगी मिली, जिसे लोगों ने देखा तो उसमें करीब एक हजार से ज्यादा पेंशन कार्ड थे।
ये कार्ड वृद्धावस्था एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के थे और 2007—2008 में बनाए गए थे। इन कार्ड्स पर हितग्राहियों के नाम, पते, फोटो के अलावा तत्कालीन महापौर उमा शशि शर्मा और प्रभारी सपना निंरजनसिंह चौहान के चित्र भी हैं। 'नगर निगम इंदौर' लिखे इन कार्डस के बारे में खबर लगते ही क्षेत्र के वृद्धों-बुजुर्गों का हुजूम कचरा पेटी के पास उमड़ पड़ा, यह देखने के लिए कि कहीं उनका कार्ड तो नहीं है। गौरतलब है कि नगर निगम इंदौर में करोड़ों रूपए का फर्जी पेंशन घोटाला हो चुका है, जिसकी जांच अभी चल रही है। इस घोटाले में कई नेता एवं अधिकारी शामिल हैं।