भोपाल। जबलपुर में 31 जनवरी को आसाराम बापू के कार्यक्रम के दौरान हुई राहुल की संदिग्ध मौत के मामले में विसरा रिपोर्ट आ गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि मौत का कारण जहर ही था, जबकि आसाराम बापू के प्रबंधक मौत का कारण हार्डअटैक बताने की कोशिश कर रहे हैं।
सनद रहे कि 24 वर्षीय आसाराम बापू भक्त राहुल पचोर 31 जनवरी को आसाराम बापू के ग्वारीघाट में चल रहे आयोजन में अचानक बीमार हो गया था। उसने फोन पर बताया था कि उसे जहर दिया गया है परंतु किसने दिया है उसका नाम वो नहीं बता पाया। उपचार के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया था।
इस मामले में अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी, परंतु आसाराम बापू के प्रबंधकों का कहना था कि राहुल की मौत हार्टअटैक के कारण हुई है। शुरूआत में उन्होंने जबलपुर के कुछ डॉक्टरों से भी यही बयान दिलवाया था कि मौत का कारण जहर नहीं है।
लेकिन आज जब बिसरा रिपोर्ट आई तो स्पष्ट हो गया कि राहुल पचौरी की मौत जहर के कारण ही हुई है। अब यह पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है कि वो यह पता लगाए कि राहुल का जहर किसने दिया और क्यों दिया।
देखते हैं आसाराम बापू के प्रेशर के बावजूद पुलिस इस मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुंच भी पाती है या नहीं।