महिला हेल्पलाइन की समस्या: फारवर्ड शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करते थाने वाले

shailendra gupta
इंदौर। महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई मोबाइल हेल्पलाइन (7389011100) को पुलिस ही गंभीरता से नहीं ले रही है। शिकायत आने पर रिपोर्ट लिखने में भी टालमटोली की जाती है। कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें थाने वालों की शिकायतें आला अधिकारियों से हुई, फिर भी कार्रवाई नहीं की गई। ताजा मामला बड़गोंदा थाने का है, जहां एएसपी के कहने के बावजूद महिला की सुनवाई नहीं हुई। उसे थाने वालों ने यहां तक कह दिया- छोरी, फोन पर ही तो बात की, कौन-सा हाथ पकड़ लिया, चल जा यहां से।

19 जनवरी को बड़गोंदा थाना क्षेत्र की विवाहित युवती ने महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की कि अनजान मोबाइल नंबर से उसे कोई परेशान कर रहा है। वी केयर फॉर यू की टीम ने 23 जनवरी को बंडा बस्ती के अनीस अनवर को पकड़कर बड़गोंदा पुलिस को सूचना दी। थाने वालों ने कहा यह क्षेत्र डोंगरगांव चौकी में आता है। आरोपी को वहां भेजा गया, लेकिन बिना कार्रवाई उसे छोड़ दिया गया।  शुक्रवार को पीड़िता फिर रोते-रोते वी केयर फॉर यू पहुंची और आपबीती सुनाई। 

एएसपी का आदेश भी नहीं माना

वी केयर फॉर यू प्रभारी अनीता ढावले ने मामला एएसपी विनयप्रकाश पॉल के संज्ञान में लाया। उन्होंने टीआई पुरुषोत्तम मरावी को कॉल कर एफआईआर के आदेश दिए। टीआई ने हामी भर दी, लेकिन शनिवार शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं की।

कॉल डिटेल जांच के बाद होगी कार्रवाई

टीआई मरावी का कहना है वी केयर फॉर यू वाले मामला तो भेज देते हैं लेकिन कॉल डिटेल भेजी नहीं। कॉल डिटेल भेजेंगे और जांच होगी तब कार्रवाई करेंगे।

कॉल डिटेल तो थाने वाले भी निकाल सकते हैं

वी केयर फॉर यू प्रभारी अनीता ढावले ने कहा हम जो केस तैयार कर थाने भेजते हैं उस पर फरियादी की रिपोर्ट पर एफआईआर होती है। थाने वाले भी कॉल डिटेल निकालने के लिए अधिकृत हैं। वैसे भी इस केस में कॉल डिटेल थाने पर दी जा चुकी है।

‘मेरा पीछा बाइक वाला कर रहा है’

एक अन्य मामला 30 जनवरी का है। इसमें बैंक अधिकारी महिला ने एसएमएस कर हेल्पलाइन पर बताया उसका पीछा एक बाइक वाला कर रहा है। वी केयर फॉर यू टीम ने थाने पर सूचना देने के बाद नंबर की जानकारी निकाली। उसके मालिक को पकड़ा तो वह कोई और निकला। थाने वालों ने युवती से कह दिया कि अगर दोबारा दिखे तो बताना, पकड़ लेंगे।

‘मुझे भद्दे इशारा कर भागा है, पकड़ो’

15 जनवरी को एक युवती ने मैसेज कर बताया कि छोटी ग्वालटोली थाने के पास एक बाइक वाला उसे भद्दे इशारे कर भागा है। हेल्पलाइन ने थाने पर सूचना दी लेकिन थाने वाले आराम से वहां पहुंचे, जिससे आरोपी हाथ नहीं आया।

एक महीने में 209 एसएमएस, 75 शिकायतें

वी केयर फॉर यू प्रभारी ने बताया हेल्पलाइन नंबर महिलाओं में तेजी से प्रचलित हो रहा है। एक महीने में 209 एसएमएस मिलें। इनमें 75 शिकायतें थीं। बाकी महिलाओं ने नंबर चेक करने के लिए भेजे थे। अधिकतर शिकायतें मोबाइल पर परेशान करने वालों की हैं।
  
‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी’

महिलाओं की शिकायत थाने वालों को गंभीरता से लेना है। हेल्पलाइन की शिकायतों को भी अगर हलके में ले रहे हैं तो मैं दिखवाता हूं। लोगों से भी अपील है कि हमसे इसकी शिकायत करें, न्याय जरूर मिलेगा। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।
राकेश गुप्ता, डीआईजी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!