भोपाल। संयुक्त अध्यापक मोर्चा के तत्वाधान में शुरू हुई अध्यापकों की हड़ताल के पहले दिन आज जब सरकार की बेरुखी सामने आई तो आंदोलनकारी नेताओं ने अपनी हड़ताल अनिश्चितकालीन करने की घोषणा कर दी।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि अब लड़ाई निर्णायक मोड़ पर आ गई है और हम किसी भी दण्ड के लिए तैयार हैं परंतु पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि हमारी हड़ताल अनिश्चितकाल तक रहेगी और जब तक छंठवे वेतनमान की मांग को पूरा नहीं किया जाता, स्कूलों के ताले नहीं खोले जाएंगे। श्री पाटीदार ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कई विधायकों का हमारे आंदोलन का समर्थन मिल रहा है एवं स्कूली छ़ात्रों के अलावा उनके पालक भी हमारी मांगों से सहमत हैं।
श्री पाटीदार ने बताया कि आज पूरे मध्यप्रदेश में 80 हजार से ज्यादा स्कूलों के ताले नहीं खुल पाए और आंदोलन सौ प्रतिशत सफल रहा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो हालात और ज्यादा खराब होते जाएंगे।