भोपाल। लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने नईदिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार का जमकर गुणगान किया। उन्होंने बताया कि खेती को लाभ का सौंदा बनाया जा सकता है और मध्यप्रदेश में इस दिशा में सबसे अच्छे रिजल्ट्स आए हैं।
स्वराज ने कहा, वर्ष 2006..07 में मध्यप्रदेश में कृषि विकास 2.5 फीसदी था. पांच वर्षों बाद आज यह 18 . 96 फीसदी है. गुजरात में यह 1 . 10 फीसदी था जबकि आज यह सात फीसदी है. भाजपा नेता ने कहा कि संसद में विपक्ष उन सभी उपायों का समर्थन करेगा जिसमें सरकार कृषि उत्पाद बढाने और किसानों के हित के लिए काम करेगी.
स्वराज ने कहा, ‘‘कृषि उत्पाद को लेकर विपक्ष और सरकार नहीं बंटेंगे.’’ उन्होंने कहा कि कृषि योग्य भूमि बढाना, ज्यादा जमीन पर सिंचाई और भूमि की उवर्रता को बढाना तीन ऐसे मुद्दे हैं जिन पर गौर करने की जरुरत है.