मुख्यमंत्री ने अमरकंटक से किया नर्मदा शुद्घिकरण अभियान का शुभारंभ

shailendra gupta
राजेश शुक्ला/अनूपपुर। नर्मदा मैया प्रदेश की जीवनरेखा हैं। उनके जल से प्रदेश में लाखों हेक्टेयर में सिंचाई, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी की व्यवस्था होती है। ऐसी जीवनदायिनी मां नर्मदा के जयंती के अवसर पर मैं सपत्नीक प्रदेश वासियों के लिए रिद्घ-सिद्घि की कामना के लिए आया हूं।

मैं नर्मदा मैया से प्रदेश की जनता के सुख एवं समृद्घि की उत्तरोत्तर प्रगति की दुआ मागने उनके उद्गम स्थल आया। उक्त विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित नर्मदा शुद्घिकरण अभियान के औपाचारिक शुद्घिकरण कार्यक्रम के शुरुआत के अवसर पर व्यक्त किए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों एवं किसानों के सुख-सुविधा हेतु सदैव चिन्तित रहती है और उस दिशा में लगातार योजनाएं बनाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में गेहूं की खरीदी 1500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी। किसानों को बार-बार बिजली बिल नहीं भरना पडेगा। अब उन्हें वर्ष में एक बार प्रति हार्स पॉवर 1200 रुपए की दर से बिजली के बिल का भुगतान करना होगा।


प्रदेश सरकार को उद्योग एवं व्यापार से जो कर मिलता है, उसकी 50 प्रतिशत राशि गरीब जनता के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भोजन आदि की व्यवस्थाओं में व्यय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार बच्चों की पढाई हेतु किताब, साईकल, गणवेश तथा प्रतिभाशाली बेटियों को गांव की बेटी योजनांतर्गत शिक्षा की सुविधाएं मुहैया करा रही है। आगे गरीबों के लिए सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि मां नर्मदा के उद्गम स्थल में बने प्राचीन मंदिरों को यथावत रखते हुए पूरे परिसर के विकास, घाट निर्माण, श्रृद्घालुओं की सुविधा के लिए आवश्यकताओं का आंकलन कर सम्पूर्ण विकास की कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वित की जायेगी। इसके लिए जो भी पैसा लगेगा। सरकार उपलब्ध करायेगी। नर्मदा के शुद्घिकरण के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे हरियाली चुनरी योजना बनाई जाय तथा प्रतिवर्ष हर परिवार कम से कम एक पेड अवश्य लगाये, इससे नर्मदा प्रदूषण से बचेगी तथा जल स्त्रोत भी सुरक्षित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा हम सबकी मां है। उनकी शुद्घता बनाए रखने हेतु हम सबको मिल-जुलकर प्रयास करने चाहिए। नर्मदा नदी के जल में ऐसी कोई भी सामग्री न छो$डी जाय, जिससे जल में प्रदूषण फैले। आपने बताया कि अमरकंटक से लेकर प्रदेश की सीमा में मां नर्मदा के शुद्घिकरण हेतु १३०० करो$ड रुपए की योजना बनाई गई है। उन्होंने इस अवसर पर जन सामान्य से नर्मदा पथ वृक्षारोपण, नर्मदा शुद्घिकरण अभियान एवं नर्मदा परिक्रमा पथ के विकास में आम आदमी से सहभागिता निभाने की अपील की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुदामा सिंह ने अमरकंटक नगर के विकास के लिए किए गए कार्यों तथा आवश्यकताओं के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया। आभार नगर पंचायत  रज्जू नेताम सिंह ने व्यक्त किए।


अमरकंटक के विकास के लिए 5 करोड


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अमरकंटक प्रवास के दौरान पवित्र नगरी अमरकंटक के विकास के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से ०५ करोड रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही जिले की पसान, कोतमा एवं बिजुरी  हेतु १२५-१२५ लाख रुपए एवं अनूपपुर एवं जैतहरी के लिये १ करोड रूपये देने की घोषणा की तथा कहा कि यह राशि सांकेतिक है। आगे भी आवश्यकतानुसार राशि उपलब्ध कराई जायेगी। वहीं किरगी एवं दमेहडी सामूहिक नल-जल योजना के निर्माण हेतु ७१-७१ करो$ड रुपए देने की घोषणा की।


विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को किया लाभान्वित


प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अमरकंटक में अत्यंत पिछ$डी जनजाति बैगा जनजाति के ३९ युवा-युवतियों को विशेष उपबंध अंतर्गत पात्रतानुसार सीधे संविदा शिक्षक वर्ग-३ के पद पर नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर आपने ला$डली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को बचत पत्र, अंत्येष्ठि अनुग्रह राशि का वितरण तथा एक बेटी पर परिवार नियोजन कराने वाले परिवारों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।


सपत्नीक मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल पर किया जलाभिषेक


सबसे पहले मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती के अवसर पर आज  सपत्नीक नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में जलाभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही मां नर्मदा के मंदिर में पूजा-अर्जना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्घि एवं रिद्घि-सिद्घि की कामना मांगी। इसके बाद मंदिर परिसर में हो रहे कीर्तन में बैठकर कीर्तन गाकर मॉ नर्मदा को याद किया।


रामघाट से नर्मदा नदी शुद्घिकरण अभियान की शुरुआत


नर्मदा जयंती के अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक नर्मदा नदी स्थित रामघाट से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने औपचारिक रूप से नर्मदा नदी शुद्घिकरण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने मां नर्मदा को ११०० मी. लम्बी चुनरी अर्पित की। यहीं पर मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर कन्या भोज कराकर पांव पूजन किया।


5 करोड से अधिक लागत वाले कार्यों का भूमि पूजन


प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पवित्र नगरी अमरकंटक के विकास की दिशा में आज ०५ करो$ड १२ लाख रुपए की लागत वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें ०५ करो$ड ९० लाख रुपए की लागत से बैंक से लेकर नाका तिराहा, पुलिस स्टेशन तथा बांध तक १२०० मी० स$डक निर्माण, ४४ लाख रुपए की लागत से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण, ३३ लाख ५० हजार रुपए की लागत से रैन बसेरा निर्माण शामिल हैं।


विकास पर आधारित 4 पत्रिकाओं का किया विमोचन


प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पवित्र नगरी अमरकंटक में आज अनूपपुर जिले के विकास पर आधारित ०४ पत्रिकाओं सहभागिता का सृजन, विकास के सोपान, आत्मा परियोजना अंतर्गत आम के बगीचों का पुनरूद्घार कार्यक्रम की पत्रिकाओं का विमोचन किया।


इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, भगवतशरण माथुर, वन एवं राजस्व राज्य मंत्री जयसिंह मरावी, प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री हरिशंकर खटीक, विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, पुष्पराजग$ढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदामा सिंह, कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चमेली पटेल, नगर पंचायत अमरकंटक के अध्यक्ष रज्जू नेताम, रामदास पुरी, आयुक्त शहडोल संभाग डी.पी. अहिरवार, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन वेदप्रकाश शर्मा, कलेक्टर जे.के. जैन, पुलिस अधीक्षक आर.एस. डेहरिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!