अनूपपुर में फिर से फैल रहा है चिटफंड कंपनियों का जाल

shailendra gupta
अनूपपुर। कुछ वर्ष पहले जब फर्जी कम्पनियां बाजार में उतरीं थीं तो न जाने कितने लोगों को चूना लगाकर रफू चक्कर हो गयीं और शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रह गया। आज एक बार फिर वही स्थिति जिले के अंदर निर्मित हो गयी है, गली कूंचों में ऐसी फर्जी कम्पनियां बोर्ड लगाकर लोगों को गुमराह करते हुये चूना लगा रही है।

जिले में एक बार फिर से चिटफंड कम्पनियों का कारोबार जोर पकड़ रहा है, और इससे कई लोग अब तक लाखों रूपये इन कम्पनियों पर लुटा चुके हैं। बताया जाता है कि पहले तो कम्पनी के सदस्यों द्वारा ऐसे लोगों का मोबाईल नम्बर किसी भी तरह से इकट्ठा किया जाता है जिनके पास पर्याप्त मात्रा में रूपये हों।

इसके बाद इनका अगला कदम उन्हें फोन कर लुभाने गिफ्ट तथा टूर में कम्पनी द्वारा उनके नाम का चयन की बात कहकर उन्हें प्रलोभन देते हुये कम्पनी कार्यालय में बुलाया जाता है। और इस बहाने उनसे लाखों रूपये ऐंठ लिये जाते हैं अब तक कई व्यक्ति ऐसे में अपना सबकुछ गांव बैठे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन इन पर मेहरबान बना हुआ है, जिस जह से आज भी इनके ठगी की दुकानदारी धड़ल्ले से चल रही है।

नगर में एक ऐसी ही चिटफंड कम्पनी लाइफ सॉल्यूशन फायनेन्सिल सर्विसेस धड़ल्ले से अपने ठगी के कारोबार को अंजाम दे रही है। बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट मार्ग पर स्थित यह कम्पनी एक नामी कम्पनी के नाम पर अपने अवैध कमाई के कारोबार को धड़ल्ले से संचालित कर रही है, और इनके द्वारा अपनी टीम में ऐसे व्यक्तियों को शामिल किया गया है जो खासकर कोयलांचल क्षेत्र की ज्यादा जानकारी रखते हों और उन्हीं के जरिये यह भोले भाले तथा अनपढ़ व्यक्तियों को फोन कर लक्की ड्रा में उनका नाम शामिल होने की जानकारी देते हुये कई लाख रूपये के ईनाम लगने की सूचना देते हैं।

जिससे संबंधित व्यक्ति प्रलोभन में आकर इनके झांसों में आ जाता है और लाखों रूपये ईनाम पाने के लालच में इनके कहे अनुसार अपने लाखों रूपये बर्बाद कर देता है। जब इस संबंध में जांच पड़ताल की गयी तो यह पाया गया कि इस कम्पनी के कार्यकर्ता फोन पर लोगों को अपने झूठे ईनामी वायदे कर उनसे खुले तौर पर लूट कर रहे हैं। लेकिन आज तक इसकी सुध पुलिस के द्वारा न लिये जाने से आज तक न जाने कितने जिलवासी इनके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई इनके प्लान पर लुटा चुके होंगे।


फोन से खोली जाती है किस्मत


इन कम्पनी के द्वारा सबसे पहले लोगों को फोन कर उनके नाम पर लाखों रूपये के नाम पर लक्की ड्रा का ईनाम निकलने की सूचना देकर उन्हें कार्यालय तक बुलाया जाता है। कार्यालय बुलाने के पश्चात इनके द्वारा ईनाम की राशि प्राप्त करने के एवज में हजार रूपये उनसे यह कहकर ऐंठ लिये जाते हैं कि यह कम्पनी का नियम है और बाद में यह दोगुने लाभ के साथ लौटा दिया जायेगा, लेकिन इनके जाल में फंसे व्यक्ति को उसके लुटने की खबर तब लगती है जब यह उनसे लाखों रूपये ऐंठ चुके होते हैं। इनका सारा कारोबार ग्रामीण तथा कोयलांचल क्षेत्र में फैला हुआ है जहां से अभी तक इन्होनें दो दर्जन से भी अधिक व्यक्तियों को फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसा चुके हैं।

इनका कहना है
हम इस कम्पनी की हकीकत की जांच कराते हैं।
आभा टोप्पो
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!