भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस की गश्ती और दहशत पर एक और सवालिया निशान आज पन्ना में लगा। यहां कलेक्टर आफिस के पास एक रिक्शे वाले ने विक्षिप्त महिला से रेप कर डाला। वो चीख रही थी परंतु पुलिस गश्त पर थी ही नहीं जो सुनती। अंतत: एक राहगीन ने आवाज सुनी और खुलासा हुआ।
मामला बीती रात करीब 11:30 बजे का है। पन्ना जिले के कलेक्टर आफिस जिसे महेन्द्र भवन कहते हैं से चंद कदमों की दूरी पर कचहरी चौराहे पर एक बेखौफ रिक्शा चालक ओमप्रकाश पटेल ने वहां खड़ी एक लावारिस विक्षिप्त महिला को पकड़ लिया एवं घसीटता हुआ पास ही बने पार्क में ले गया। यहां छोटी सी बाउण्ड्री से सटाकर उसके साथ रेप करने लगा।
इस पूरी घटना के दौरान महिला गला फाड़फाड़कर चीख रही थी परंतु सुरक्षा और गश्त के नाम पर वहां कुछ भी मौजूद नहीं था, यदि था भी तो वो मुंहछिपाकर कहीं भाग गया था।
इसी बीच एक शादी समारोह से लौट रहे जागरुक नागरिक रामस्वरूप तिवारी को यह आवाज सुनाई दी और उन्होंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज को सुनकर महिला की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाए। जब उन्होंने रेप होते देखा तो उन्होंने आगे बढ़कर इस घटना का न केवल विरोध किया, बल्कि बलात्कार कर रहे आरोपी को भी पकड़ा और पुलिस को बुलाकर उसके सुपुर्द किया।
कुल मिलाकर एक जागरुक नागरिक की सक्रियता के चलते एक बलात्कारी अरेस्ट हो गया, अन्यथा पुलिसिया लापरवाही के चलते वह वारदात में सफल हो जाता और इससे उसका हौंसला और ज्यादा बढ़ता।