भोपाल। गृहमंत्री निवास के पास हुए काजल हत्याकांड के मामले में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के इस्तीफे की मांग को लेकर युवक कांग्रेस ने बोर्ड आफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस ने गृहमंत्री का पुतला भी जलाया।
मासूम की हत्या के विरोध में युवक कांग्रेस ने बोर्ड आफिस पर गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शन का नेतृत्व साउथ-वेस्ट असेम्बली के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक शर्मा कर रहे थे।
प्रदर्शन के दौरान गृहमंत्री का पुतला दहन करते वक्त युवक कांग्रेस के नेताओं और पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी हुई। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सड़क पर बैरीकेड्स लगा दिए थे। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक प्राब्लम का सामना करना पड़ा।