भोपाल। संविदा स्वास्थकर्मियों द्वारा नियमितीकरण सहित अन्य मांगों के लिए की जा रही हड़ताल रविवार को वापस लिए जाने की खबर है। संविदा स्वास्थ कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष रमेश राठौर और महासंघ के अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के सचिव मनोज श्रीवास्तव और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रबीर कृष्ण से रविवार को भेंट की।
बताया गया है कि संविदा स्वास्थकर्मियों की मांगों के संदर्भ में राज्य सरकार ने एक समिति बनाकर उन पर एक माह में विचार करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद हड़ताल वापस लेने की बात कही गई है। गौरतलब है कि संविदा स्वास्थकर्मी पिछली 14 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे और राज्य सरकार ने उनकी हड़ताल के मद्देनजर एस्मा भी लागू कर दिया था, किंतु स्वास्थकर्मी उसके आगे नहीं झुके और हड़ताल पर चले गए।