भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज एक निर्देश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी अधिकारी अपने काम से काम रखें, नेतागिरी न करें। यह काम नेताओं को ही करने दें। शासन ने अधिकारियों को निजी आयोजनों में बतौर अतिथि शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य शासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सरकारी कार्यक्रम के अलावा निजी संस्था, संगठन (एन.जी.ओ.) या व्यक्तियों द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अथवा अतिथि के बतौर शामिल नहीं होंगे। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शासन ने इस बात का संज्ञान लिया है कि इस संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग, अध्यक्ष राजस्व मण्डल, ग्वालियर, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर्स तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को भेजे परिपत्र में इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। सभी अधीनस्थ कार्यालयों में भी उक्त निर्देशों के अनुपालन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिये कहा गया है।