ठंड की विदाई के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। यही वजह है कि रविवार को भोपाल में रात का तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा रहकर 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार को आसमान में बादल छाए हुए थे। इसी वजह से रात के तापमान में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऊपरी हवाओं का कम दबाव का चक्रवात गुजरात और राजस्थान में बना हुआ है और यह मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में पश्चिमी मध्यप्रदेश में अगले एक-दो दिनों में बारिश हो सकती है और इससे तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।