इन्दौर व आसपास इलाके में बारिश की संभावना

shailendra gupta
भोपाल। गुजरात और राजस्थान में बना हुआ हवाओं का दवाब मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है और संभावना है कि अगले दो तीन दिनों में इन्दौर व आसपास के इलाकों में बारिश हो जाए। यह बारिश एक बार फिर मौसम को ठंडा कर देगी। 

ठंड की विदाई के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। यही वजह है कि रविवार को भोपाल में रात का तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा रहकर 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार को आसमान में बादल छाए हुए थे। इसी वजह से रात के तापमान में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऊपरी हवाओं का कम दबाव का चक्रवात गुजरात और राजस्थान में बना हुआ है और यह मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में पश्चिमी मध्यप्रदेश में अगले एक-दो दिनों में बारिश हो सकती है और इससे तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!