भोपाल। प्रदेश के देवास जिले के कलेक्टर महेश अग्रवाल ने रविवार को विवादास्पद बयान दे दिया। जिला कलेक्टर ने ओलावृष्टि से संबंधित आर्थिक मदद के मामले में यह बयान दे डाला कि मुआवजे की राशि न मेरे जेब से दी जाती है और न ही किसी जन प्रतिनिधि की जेब से, वह मुख्यमंत्री की जेब से दी जाती है। इस पर लोग भड़क उठे हैं और विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं।
सांसद प्रतिनिधि मनोज राजानी ने जिला कलेक्टर के बयान को बेतुका बताते हुए कहा है कि यह चापलूसी की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार हर साल राज्य सरकार को धनराशि देती है, इसलिए कलेक्टर ऐसा बयान दे रहे हैं तो वह ठीक नहीं है।