अनुराधा के फेवर में आईं सुमित्रा ताई

shailendra gupta
भोपाल। भोजशाला मामले में जहां एक ओर कैलाश विजयर्गीय सहित कुछ भाजपाईयों ने इन्दौर आईजी अनुराधा शंकर को टारगेट कर लिया है वहीं दूसरी ओर इन्दौर की सांसद सुमित्रा ताई उनके फेवर में आ खड़ीं हुईं हैं।

आईजी अनुराधा शंकर की कार्रवाई को सपोर्ट देते हुए सुमित्रा ताई ने आज कहा कि धार भोजशाला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की थी और वहां थोड़ी बहुत नरमी गरमी के साथ मामला शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया है, कुछ भी अप्रिय नहीं हुआ है। ताई ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मामले को तूल दिया जाना चाहिए।

उस वक्त जबकि भाजपा के कई दिग्गज आईजी अनुराधा शंकर को टारगेट कर रहे थे, ताई का यह बयान आईजी के लिए संजीवनी साबित हुआ और इस बयान ने भाजपा के दूसरे मत को भी सामने ला खड़ा किया। भाजपा के दूसरे धड़े का कहना है कि केवल अपने समर्थक की शिकायत पर आईजी जैसे वरिष्ठ अधिकारी की सफलता पर सवाल लगाना उचित नहीं है एवं कैलाश विजयर्गीय जैसे केबीनेट मिनिस्टर्स को ऐसी राजनीति से बचना चाहिए।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!