भोपाल। शासन के निर्देश के बाद जिला स्तर पर अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुरूआत बड़वानी जिले से हुई है। खबर मिली है कि यहां स्कूल का तालाबंद मिलने पर एक गुरूजी की सेवा समाप्त कर दी गई जबकि सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।
जिला पंचायत बडवानी में मध्यान्ह भोजन की क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर पदस्थ सुश्री कणिका मुंशी की शिकायत पर उक्त कार्यवाही कलेक्टर श्रीमन् शुक्ला ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान की थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार कणिका मुंशी ने मंगलवार को विकासखण्ड सेंधवा के दौरे के दौरान पाया कि ग्राम सागमोली के नवलपुरा फल्या का प्राथमिक विद्यालय बन्द हैं। इसकी जानकारी उन्होने मोबाईल के माध्यम से कलेक्टर श्रीमन् शुक्ला को दी। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त इस जानकारी के आधार पर कलेक्टर ने उक्त स्कूल के गुरूजी मोहनसिंह नरगांवे की सेवाए जहां समाप्त कर दी, वही सहायक शिक्षक सुश्री उर्मिला मोरे को निलम्बित कर दिया हैं।
वही कलेक्टर ने संबंधित जन शिक्षक को भी शोकाज नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने की हिदायत दी हैं। जवाब नही आने या संतोषजनक जवाब नही मिलने पर जन शिक्षक को भी निलम्बित करने की कार्यवाही की जाएगी।