भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बस स्टेण्ड से पुलिस को तलवारों का पूरा जखीरा मिला है। यह जखीरा जालंधर से आए एक सरदार के पास मिला। उसने बताया कि वो यहां सप्लाई करने आया है और इससे पहले भी सप्लाई कर चुका है।
गुना में तलवारों के जखीरों की अवैध सप्लाई का खुलासा आज उस समय हुआ जब एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बस स्टेण्ड पर खड़े एक व्यक्ति को अरेस्ट किया। अरेस्ट हुए राजेन्द्र सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी जालंधर पंजाब ने बताया कि वो ट्रेन से गुना आया था और क्लाइंट का इंतजार कर रहा था। उसके पास से 71 तलवारें मिलीं हैं। इतनी बड़ी मात्रा में मिलीं तलवारों ने गुना में सनसनी फैल गई है। अरेस्ट राजेन्दर ने बताया कि वो इससे पहले भी गुना में सप्लाई दे चुका है।
कुल मिलाकर राजेन्दर की गिरफ्तारी ने गुना में चल रहे अवैध हथियारों के बड़े कारोबार का खुलासा कर दिया है। अभी तो केवल एक सप्लाई ऐजेंट ही अरेस्ट हुआ है, लेकिन पुलिस के सामने चुनौती है कि वो गुना के उस हथियार माफिया तक पहुंच पाती है या नहीं जो अवैध हथियारों के जखीरों की खरीददारी कर रहा है।