भोपाल। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब होने के मामले पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने गुरुवार को विधानसभा में जमकर हंगामा मचाया।
विपक्ष के हंगामे के कारण बमुश्किल आधा घंटा प्रश्नकाल चला। विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने आधे घंटे के लिए विधानसभा स्थगित करने की घोषणा कर दी। कांग्रेस विधायक शोर मचाते रहे। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। रोहाणी ने भी आसंदी से इस बात को दोहराया, लेकिन विपक्षी विधायक शांत नहीं हुए।