भोपाल। बरेली कांड के बाद से संघ, भाजपा और किसान संघ से अलग हुए शिवकुमार शर्मा इन दिनों शिवराज सिंह सरकार की जड़ें खोदने में जुटे हुए हैं। जहां एक ओर शिवराज सिंह किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शिवकुमार किसानों की छोटी छोटी मीटिंग लेकर किसानों को सरकार के खिलाफ तैयार कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में किसानों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। शिवराज सरकार तेजी से गांवों की ओर दौड़ लगा रही है तो कांग्रेस ने भी ग्रामीण इलाकों में फोकस कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में कमजोर शिवराज सरकार को कांग्रेस से चुनौती तो मिल ही रही है, इसके अलावा उसके अपन बागी नेता भी उसे कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
शिवकुमार शर्मा इन दिनों तेजी से मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय हैं एवं किसानों की छोटी छोटी मीटिंग लेकर उन्हें शिवराज सरकार के खिलाफ तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिवकुमार शर्मा शीघ्र ही नई राजनैतिक पार्टी बनाने वाले हैं परंतु अभी तक उसकी विधिवत घोषणा उन्होंने नहीं की है। पिछले दिनों भोपालसमाचार.कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी अपनी ही तरह की अलग पार्टी होगी।