भोपाल। बसपा विधायकों की लगातार टोकाटाकी और नारेबाजी के बीच राज्यपाल रामनरेश यादव ने सोमवार को विधानसभा में अभिभाषण पढ़ा। सत्तापक्ष के सदस्यों ने लगातार मेज थपथपाकर अभिभाषण का स्वागत किया। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का आगाज हो गया। सत्र 22 मार्च तक चलेगा। बजट 22 फरवरी को पेश होगा।
सत्रारंभ वंदेमातरम गान से हुआ। इसके बाद राज्यपाल रामनरेश यादव सदन में पहुंचे। उन्होंने 55 मिनिट के अभिभाषण में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया। इसमें कृषि में 18 प्रतिशत वृद्धि दर, जनता की राय जानने पंचायतों के आयोजन, सड़कों के निर्माण से लेकर नई योजनाओं के ऐलान का भी जिक्र गया।
बसपा विधायक दल के नेता रामलखन सिंह और अन्य छह विधायक पहले अपने आसन और फिर गलियारे में खड़े होकर आधा घंटे से ज्यादा देर तक टोकाटाकी और नारेबाजी करते रहे। राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में 20 और 21 फरवरी को चर्चा होगी। अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।