भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष, सांसद सुषमा स्वराज ने विगत दिनों हुए ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी क्षति को लेकर देवास और रायसेन जिला कलेक्टर से चर्चा की।
चर्चा के उपरांत कलेक्टर द्वय ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसानों की खराब फसलों का आंकलन कर तत्काल नुकसान की भरपाई की जायेगी।
श्रीमती सुषमा स्वराज ने विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से खड़ी फसलों को हुए नुकसान पर दुख एवं चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों का किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। उनके नुकसान की भरपाई शीघ्र की जाए।