भोपाल। गुरूवार को राजधानी भोपाल के कमिश्नर एवं कलेक्टर आफिस की बिजली गुल रहेगी। उनके आफिसों में रोशनी दोपहर 2 बजे के बाद होगी।
भोपाल के विभिन्न क्षेत्र में विद्युत लाइनों के आवश्यक रख-रखाव तथा निर्माण कार्य के चलते 21 फरवरी को विद्युत प्रदाय प्रातः 10 से शाम 4 बजे तथा प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे के बीच अवरुद्ध रहेगा।
महाप्रबंधक शहर वृत्त मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री अनिल खत्री के अनुसार बाल विहार, लक्ष्मी टॉकीज, भोपाल प्लाजा, भोपाल टॉकीज, राजाजी का कुआँ, नेहरू रोड, बेलदारपुरा, अलीगंज, जुमेराती, ओल्ड सेफिया कॉलेज आदि क्षेत्र में प्रातः 10 से 4 बजे के बीच विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।
इसी प्रकार विद्युत लाइनों के रख-रखाव तथा निर्माण कार्य के मद्देनज़र 21 फरवरी को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे के बीच लाल घाटी चौराहा, लाल घाटी पेट्रोल पम्प, व्ही.आई.पी. गेस्ट-हाउस, बरेला गाँव, हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा, सहगल टॉवर, मेन रोड कोहेफिजा, कोहेफिजा हॉस्पिटल, कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय आदि क्षेत्र में बिजली प्रदाय अवरुद्ध रहना शामिल है।